Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 23:47
नई दिल्ली : समग्र एवं कानूनी रूप से बाध्य हथियार व्यापार समझौते पर काम को समयपूर्व मानने के रूख के साथ भारत ने आज कहा कि उसे हड़बड़ी में नहीं लाया जाए तथा वह सहमति आधारित प्रक्रिया एवं नतीजे में शामिल होने को तैयार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत समेत कई देशों के प्रतिनिधिमंडल महूसस करते हैं कि मसौदे पर और काम करने की जरूरत है और इस प्रकार का समझौता, जो लागू होने पर कानूनी रूप से बाध्यकारी होगा, पर हड़बड़ी नहीं की जाए।’ वह हथियार व्यापार समझौते पर हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के रूख के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। सम्मेलन में मसौदे पर सहमति नहीं बन पायी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 23:47