Last Updated: Monday, July 8, 2013, 17:22

नागपुर: योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हैं। रामदेव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास विजन है। हम उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं इसलिए हम उनका समर्थन कर रहे हैं। योग गुरू यहां अपने ‘युवा स्वाभिमान’ कार्यक्रम में शरीक होने आए थे। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से यहां संघ मुख्यालय में मुलाकात भी की।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा कि उनके पास कोई दृष्टि नहीं है और वह सिर्फ तस्वीर खिंचवाने तथा ‘वनभोज’ के लिए झुग्गी झोपड़ियों में गए। रामदेव ने यह भी कहा कि संप्रग की खाद्य सुरक्षा पहल काला धन और भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है।
उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बारे में कहा कि वह एक प्रख्यात नेता हैं और अब वह एक मार्गदर्शक की भूमिका में हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 17:22