हमजा और कजागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हमजा और कजागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को आतंकी अबु हमजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। गौर हो कि हमजा को दिल्लीं पुलिस ने तीन दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। मुंबई हमले में साजिश को अंजाम देने और इस हमले को अंजाम देने वाले दस आतंकियों को हिंदी सिखाने का उस पर आरोप है।

जानकारी के अनुसार, एनआईए ने लश्कर के एक अन्यह आतंकी फयाग कजागी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। कजागी के खिलाफ 26/11 हमले की साजिश रचने और पाक प्रशिक्षित आतंकियों को मदद पहुंचाने का आरोप है। हमजा अभी दिल्ली पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ में नित नए खुलासे सामने आ रहे हैं और पाक की भूमिका बेनकाब होती जा रही है।

एनआईए के अनुसार, हमजा भारत में लश्‍कर का शीर्ष सक्रिय आतंकी है और उससे पूछताछ में मुंबई में पाक मशीनरी के शामिल होने का पुख्ता प्रणाम सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, हमजा साल 2005 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के संपर्क में आया।

First Published: Thursday, June 28, 2012, 21:43

comments powered by Disqus