Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 16:49
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वर्ष 2008 के मुंबई हमले के सिलसिले में संदिग्ध आतंकवादी अबु जिंदाल हमजा की गिरफ्तारी को `उपलब्धि` करार दिया है और सऊदी अरब से उसके निर्वासन की प्रशंसा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तारी भारत के लिए उपलब्धि है।
अकबरुद्दीन ने संदिग्ध आतंकवादी को भारत भेजे जाने के लिए सऊदी अरब की कोशिशों की भी सराहना की और कहा कि दोनों देशों के सम्बंध हमेशा से अच्छे रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 16:49