हमला भारत की विफलता नहीं: कृष्णा - Zee News हिंदी

हमला भारत की विफलता नहीं: कृष्णा


नई दिल्ली : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि इजरायली दूतावास की कार पर हुआ बम हमला भारत की विफलता नहीं है, लेकिन यह बताता है कि लोगों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। एक दिन पहले ही सोमवार को यह बम हमला हुआ था। कृष्णा ने कहा कि एक घटना के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि भारत विफल रहा है। इस तरह की घटनाएं दुनिया के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं।

 

उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा कि यह एक ऐसी घटना है जो हमें याद दिलाती है कि हमें सतर्क रहना चाहिए, लोगों को सतर्क रहना पड़ेगा, पुलिस को सतर्क रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत का सभी देशों से दोस्ताना रिश्ता रहा है और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट आने तक इस पर कोई निर्णय नहीं दिया जा सकता। कृष्णा ने कहा कि जहां तक हमारा सवाल है, तो हमारे इजरायल से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हम निश्चित रूप से इन संबंधों को और भी अच्छा बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही अन्य देशों के साथ भी हमारे अच्छे संबंध हैं।

 

उन्होंने कहा कि जांच जारी है। जब तक हमारे पास जांच एजेंसी की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कहना बहुत मुश्किल है कि इस हमले के लिए कौन जिम्मेदार है। इसलिए हम रिपोर्ट मिलने तक अपना निर्णय नहीं बता सकते। उन्होंने कहा कि यदि इजरायल के पास कोई सूचना हो, तो उसे भारत के साथ बांटा जाना चाहिए। इजरायल ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था। हमले में दूतावास के एक कर्मचारी की पत्नी व तीन भारतीय घायल हुए थे।

 

जार्जिया के तबीलिसी में भी इजारयली दूतावास की कार में विस्फोटक लगाया गया था लेकिन समय रहते इसका पता चल गया और विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया। ईरान ने भारत व जार्जिया में हुए हमलों में उसकी कथित संलिप्तता के इजरायल के आरोपों को खारिज किया है।

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 17:18

comments powered by Disqus