Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 17:15

नई दिल्ली : कृषि मंत्री शरद पवार ने अपने उपर किए गए हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने से इनकार करते हुए इस घटना को तूल नहीं देने और राकांपा कार्यकर्ताओं से कानून अपने हाथ में नहीं लेने तथा शांति बनाए रखने को कहा।
पवार ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए यह उचित होगा कि इस घटना के लिए किसी राजनीतिक दल को जिम्मेदार ठहराउं। किसी को जिम्मेदार ठहराने के स्तर तक मुझे नहीं जाना चाहिए।
गौरतलब है कि एक साहित्यिक कार्यक्रम में गुरुवार को एक व्यक्ति ने पवार को थप्पड़ मार दिया, जिसके कुछ घंटे बाद उन्होंने यह बात कही। राकांपा प्रमुख ने कहा इस तरह की घटना का कोई भी समर्थन नहीं करेगा।
पवार ने कहा कि उन्होंने शुरू में सोचा कि हमलावर कोई पत्रकार है क्योंकि वह अचानक पत्रकारों के समूह से निकला, जिनके साथ वह सभागार से बाहर बातचीत कर रहे थे।
अपने उपर किए गए हमले के विषय में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, मैं राकांपा के कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि उन्हें लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए और कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्हें शांति बनाए रखना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 22:45