हमले के वक्त कंट्रोल रूम में था हमजा: चिदंबरम

हमले के वक्त कंट्रोल रूम में था हमजा: चिदंबरम

हमले के वक्त कंट्रोल रूम में था हमजा: चिदंबरमज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि उसे यह कबूल करना होगा कि 26/11 के मुंबई हमले में अबू हमजा ने बड़ी भूमिका निभाई थी। मुंबई हमले के अहम आरोपी अबू हमजा से पूछताछ के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में गृह मंत्री ने कहा कि अबू हमजा मुंबई हमले के वक्त पाकिस्तान स्थित कंट्रोल रूम में था। कहने का मतलब यह कि हमजा पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह में था। चिदंबरम ने कहा कि 2006 में अहमदाबाद में हुए धमाकों में भी हमजा का हाथ था।

गृह मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि पाकिस्तान इस बात को कबूले कि 26/11 मुंबई हमले में अबू हमजा ने पाकिस्तान में बैठकर बड़ी भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान को यह भी मानना होगा कि आमिर अजमल कसाब को अबू हमजा ने ही तैयार किया था। मालूम हो कि आमिर अजमल कसाब भारत की गिरफ्त में है और 26/11 हमले में जिंदा बचा एकमात्र आतंकवादी है। चिदंबरम ने बताया कि हमजा पाकिस्तान में रियासत अली के नाम से रह रहा था।

First Published: Friday, June 29, 2012, 15:44

comments powered by Disqus