हमारा एकमात्र मिशन कालाधन वापस लाना: रामदेव

हमारा एकमात्र मिशन कालाधन वापस लाना: रामदेव

हमारा एकमात्र मिशन कालाधन वापस लाना: रामदेव
अहमदाबाद : कालेधन तथा कई अन्य मुद्दों पर अपने आंदोलन के दूसरे दौर की तैयारी में जुटे योगगुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को कहा कि उनकी कोई राजनीतिक आकांक्षा नहीं है और उनका महज एकमात्र लक्ष्य विदेशों में छिपाकर रखे गए काले धन की वापसी के लिए दबाव डालना है।

दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर उन्होंने यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारी कोई राजनीतिक आकांक्षा नहीं है। हमारा कोई राजनीतिक मिशन या राजनीतिक एजेंडा नहीं है। हमारा एकमात्र मिशन कालाधन लाकर देश को बचाना है। आणंद जिले के करमसाद में ‘लौह पुरूष’ सरदार वल्लभभाई पटेल के पैतृक गृह में तीन दिन बिताने के बाद रामदेव जन्माष्टमी समारोह के तहत यहां धार्मिक सभा को संबोधित करने के लिए यहां थे।

कालेधन के अपने पसंदीदा विषय के अलावा योगगुरु और सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव कल से दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू हो रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान लोकपाल विधेयक, सीबीआई को स्वतंत्र बनाए जाने तथा चुनाव आयुक्तों, कैग, सीवीसी तथा सीबीआई निदेशक को नियुक्त करने की प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी जैसे कई मुद्दों पर बल देंगे।

जब रामदेव से पूछा गया कि क्या रामलीला मैदान में अन्ना हजारे भी उनका साथ देंगे, तब उन्होंने कहा कि अन्नाजी एकाधिक बार सार्वजनिक रूप से वादा कर चुके हैं कि वह नौ अगस्त को मेरा साथ देंगे, अब सबकुछ उन पर निर्भर करता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 23:04

comments powered by Disqus