Last Updated: Monday, October 17, 2011, 15:13
नई दिल्ली : अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ताओं के बीच फूट होने की बात को पूरी तरह खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि टीम अन्ना एकजुट रह कर जनलोकपाल विधेयक के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी।
अन्ना ने अपने ब्लॉग में ताजा टिप्पणियों में कहा, ‘टीम अन्ना के बारे में कुछ लोग उल्टी-सीधी चर्चा कर रहे हैं। टीम को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं होगा। टीम अन्ना एकजुट रहेगी और जनलोकपाल विधेयक के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी।’ उनकी यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि अन्ना पक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच आंदोलन के कुछ अहम मुद्दों को लेकर गंभीर मतभेद हो गए हैं।
कुछ सदस्यों को अन्ना के इस बयान पर आश्चर्य है कि प्रशांत भूषण को टीम में रखे जाने के बारे में कोर समिति फैसला करेगी। भूषण जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह कराने का पक्ष लेकर विवादों में आ गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 20:43