Last Updated: Friday, March 29, 2013, 17:23

इंदौर : कांग्रेस को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तल्ख बयानबाजी के बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज भरोसा जताया कि यूपीए सरकार अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करेगी।
इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘दक्षेस देशों के भाषाई पत्रकारिता महोत्सव’ के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के बाद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यूपीए और कांग्रेस ने लगातार इस बात को दर्शाया है कि हमें गठबंधन चलाना आता है। यूपीए की सरकार अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करेगी।’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘देश की जनता अस्थिरता पसंद नहीं करती। जो लोग अस्थिरता पैदा करते हैं, उनके साथ जनता थोड़ी सख्ती से पेश आती है।’
केंद्र सरकार की अगुवा कांग्रेस को सपा सुप्रीमो के ‘धोखेबाज’ बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम यादव और अपनी सरकार के बाकी सहयोगियों की बड़ी इज्जत करते हैं। वह (यादव) बहुत वरिष्ठ नेता हैं। राजनीतिक संवाद में बुनियादी शिष्टाचार का सबको पालन करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने सहयोगियों के साथ पैदा होने वाले वैचारिक फर्क को मिल-बैठकर रचनात्मक तरीके से दूर कर लें।’
तिवारी ने एक सवाल पर कहा, ‘आम चुनावों को अभी एक साल बाकी है। हमने फिलहाल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आर्थिक सुधारों को दोबारा पटरी पर लाने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खाद्य सुरक्षा विधेयक और दूसरे महत्वपूर्ण विधेयक जल्द पारित हो सकें।’
केंद्रीय मंत्री ने तीसरे मोर्चे को ‘भारतीय राजनीति की चिरस्थायी मरीचिका’ बताते हुए कहा, ‘अगर आप भारतीय राजनीति के पिछले 20 साल के इतिहास को देखें, तो पता चलता है कि यह गठबंधन सरकारों का दौर है।’ जब तिवारी से पूछा गया कि क्या कांग्रेस यह दावा कर सकती है कि वह वर्ष 2014 के आम चुनावों में अपने बूते सरकार बना पायेगी तो उन्होंने कहा, ‘यह एक बुनियादी सवाल है। मेरे पास वर्ष 2013 में इस सवाल का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि आम चुनाव वर्ष 2014 में होने हैं।’
वर्ष 1993 के दौरान मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े एक मामले में फिल्म स्टार संजय दत्त को उच्चतम न्यायालय के दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाये जाने के प्रकरण में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत किसी निष्कर्ष पर पहुंचा है। राष्ट्रपति और राज्यपालों को कुछ संवैधानिक अधिकार दिए गए हैं लेकिन यह संबंधित व्यक्ति और अधिकार प्राप्त लोगों के बीच की बात है।’
अगले आम चुनावों में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिये नरेंद्र मोदी की दावेदारी के सवाल पर तिवारी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘यह सवाल भाजपा से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को किसी पद का दावेदार बनाया है या नहीं। गुजरात के मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा में अटकलें लगती रहती हैं।’
वर्ष 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने की संभावनाओं के सवाल पर तिवारी ने कहा, ‘वह (राहुल) इस बारे में अपना पक्ष पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। लेकिन यह वास्तविकता है कि देश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का मानना है कि उन्हें और व्यापक भूमिका अख्तियार करनी चाहिए। इन्हीं भावनाओं का आदर करते हुए वह कांग्रेस उपाध्यक्ष बने हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 17:23