Last Updated: Monday, September 10, 2012, 19:44
नई दिल्ली: यूपीए सरकार को मीडिया की सेंसरशिप नहीं बल्कि मीडिया के आत्म-नियमन का पक्षधर बताते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि हर भारतीय नागरिक को राष्ट्रीय चिह्नों के आदर के लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए ।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यूपीए सरकार सेंसरशिप नहीं बल्कि आत्म-नियमन के पक्ष में है और पिछले तीन साल से सूचना एवं प्रसारण मंत्री होने के नाते हमने हर स्तर पर आत्म-नियमन को बढ़ावा दिया है ।’’ कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी की गिरफ्तारी के बाद वह संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रही थीं । त्रिवेदी के खिलाफ अपनी वेबसाइट पर ऐसी सामग्री डालने का आरोप लगाया गया था जिसे देशद्रोह की संज्ञा दी जा सकती है। दिसंबर में दर्ज करायी गयी एक शिकायत के आधार पर त्रिवेदी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था । त्रिवेदी को कल मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें 16 सितंबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया ।
सोनी ने कहा कि संविधान की ओर से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दिए जाने के बावजूद हर नागरिक को राष्ट्रीय चिह्नों का आदर करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि कुछ नियम-कायदे हैं जिनका हम सभी को पालन करना चाहिए । जब संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी है तो यह भी कहा गया है कि भारतीय नागरिक होने के नाते हम सभी को भारतीय राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी राष्ट्रीय चिह्नों का आदर करना चाहिए । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 19:44