हर 10 मिनट पर ट्रेन चलाना मुमकिन नहीं : बंसल

हर 10 मिनट पर ट्रेन चलाना मुमकिन नहीं : बंसल

हर 10 मिनट पर ट्रेन चलाना मुमकिन नहीं  : बंसलनई दिल्ली : इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 36 लोगों के मारे जाने की घटना के एक दिन बाद रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज कहा कि कुंभ मेले के यात्रियों की भयंकर भीड़ से निपटने के लिए हर दस मिनट पर ट्रेन चलाना रेलवे के लिए संभव नहीं है ।

भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को एक एक लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा करते हुए बंसल ने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल के साथ इलाहाबाद जा रहे हैं ।

रेल मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय रेलवे में कुल बारह हजार ट्रेनें हैं जिसपर देशभर में प्रतिदिन दो करोड़ 30 लाख यात्री सफर करते हैं और सभी ट्रेनें एक दिन में एक खास स्थान पर नहीं पहुंच सकती ।

संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या रेलवे कुंभ मेले के दौरान एक दिन में तीन करोड़ यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए तैयार थी।

बंसल ने कहा कि अगर हम हर दस मिनट पर एक ट्रेन चलाना चाहे भी तो ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि दो स्टेशनों के बीच न्यूनतम अंतर बनाये रखना और यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखना भी हमारे लिए उतना ही जरूरी है । जैसे सड़कों पर वाहन चलते हैं उस तरह ट्रेनें नहीं चल सकती ।

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘हमने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल को पचास हजार रूपये तथा मामूली रूप से घायल को 25 हजार रूपये देने की घोषणा की है ।’’ उन्होंने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल के साथ इलाहाबाद जा रहे हैं । वहां कुंभ मेले के दौरान अभी तीन और प्रमुख स्नान दिवस बाकी है जहां बड़ी संख्या में लोगों के संगम में डुबकी लगाने के लिए इलाहाबाद पहुंचने की उम्मीद है ।

बंसल ने कहा कि इस मौके के लिए 220 रेलगाड़ियों की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा 212 नियमित रेल गाड़ियां हैं जो इलाहाबाद और उसके आसपास के स्टेशनों से होकर गुजरती हैं ।

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘हम भीड़ से निपटने के लिए और ट्रेनें सेवा में लगा रहे हैं । कल 69 ट्रेनें और आज अब तक 27 और ट्रेनें सेवा में लगाई गयी हैं । हम प्रयास कर रहे हैं कि कुछ और ट्रेनें इलाहाबाद होकर गुजरें ।’’ उन्होंने कहा कि कुंभ में अभी तीन और प्रमुख स्नान बाकी हैं और हमें व्यवस्था को मजबूत बनाना है । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 11:10

comments powered by Disqus