Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 08:36
नई दिल्ली : गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के रुख का स्वागत करते हुए भाजपा ने इसे ‘सत्य की विजय’ बताया और कहा कि इससे उसका यह मत सच साबित हुआ कि राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा में वहां के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोई भूमिका नहीं थी. भाजपा के 'रथी' आडवाणी ने भी मोदी को उत्कृष्ट नेता करार दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह अच्छा रहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार को स्वीकार नहीं किया.आडवाणी ने मुंबई हवाई अड्डे पर कहा कि जिस तरह से मोदी को बदनाम किया गया, वैसा मैंने किसी राजनीतिक व्यक्ति के साथ होते नहीं देखा. भारत के राजनीतिक इतिहास में किसी भी नेता के खिलाफ इस तरह का दुष्प्रचार नहीं किया गया. गुजरात के मुख्यमंत्री को भाजपा का उत्कृष्ट नेता करार देते हुए आडवाणी ने कहा कि वे पार्टी द्वारा सौंपी जाने वाली प्रत्येक जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम हैं.राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि हम शुरू से कहते आए हैं कि उनके खिलाफ आरोप झूठे हैं. भाजपा का यह रुख सही साबित हुआ कि गुजरात दंगों में मोदी की कोई भूमिका नहीं है. लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मोदी को बधाई देते हुए कहा कि सत्य की जीत हुई है. सुषमा ने ट्विटर संदेश में कहा कि नरेन्द्र भाई ने आज अग्निपरीक्षा पास करली. सत्यमेव जयते. इस फैसले के बाद मोदी की राष्ट्रीय स्तर पर संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि मोदी पहले ही बहुत लोकप्रिय नेता हैं और वह कहां काम करेंगे तथा उनका बेहतर इस्तेमाल कहां हो, यह पार्टी और संबंधित व्यक्ति तय करेंगे. विभिन्न राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार और झूठ कभी भी साक्ष्यों की जगह नहीं ले सकते.उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के निर्णय से यह भी साबित हो गया है कि गुजरात की अदालतों में इस संबंध में मुकदमे निष्पक्ष एवं स्वतंत्र ढंग से चल रहे हैं. जेटली ने कहा कि पूर्व में न्याय को पटरी से उतारने के कई प्रयास हुए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सबको देखते हुए निर्णय दिया कि कानून के अनुरूप मामले को देख रही निचली अदालत इसे देखेगी. आडवाणी ने कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था से भाजपा और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन में भरोसा रखने वाले लोगों को भारी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी सरकार द्वारा जो सुशासन और ईमानदार प्रशासन मुहैया कराया गया है वह किसी अन्य राज्य या देश में मुश्किल से देखने को मिलता है.भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता बलबीर पुंज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय भाजपा के लिए भारी राहत लेकर आया है. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम खुश हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि शीर्ष अदालत का यह निर्णय इस बात का साफ संकेत है कि मोदी के खिलाफ मामला झूठे प्रचार और दुर्भावना पर आधारित था.
First Published: Tuesday, September 13, 2011, 14:07