Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 15:13
भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ऐसा कौन-सा राजनीतिक दल और राज्य है, जहां गुटबाजी नहीं है, लेकिन कांग्रेस के लिए आज महत्वपूर्ण गुटबाजी नहीं, अपितु अपने अस्तित्व की रक्षा करना है।
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज यहां आयोजित ‘मुख्यमंत्री निवास का घेराव’ आंदोलन के लिए आए सिंधिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘गुटबाजी हर दल और प्रदेश में है, लेकिन हमारे लिए आज कांग्रेस के अस्तित्व की रक्षा करना अधिक महत्वपूर्ण है।’’ यह पूछने पर कि कांग्रेस के लिए इस समय प्रदेश में एकता कायम करना अधिक बड़ी चुनौती है अथवा सरकार बनाना, उन्होंने कहा कि यह दोनों मिली-जुली बातें है, क्योंकि जब पार्टी में एकता आएगी, तभी हम जनता का विश्वास जीतकर सरकार बना सकेंगे। सिंधिया ने कहा कि हमें जनता के पास राज्य सरकार के खिलाफ हमेशा नकारात्मक ही नहीं, बल्कि हमारे प्रति सकारात्मक सोच के साथ भी जाना पड़ेगा। नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी जड़ धूल, मिट्टी और जनता ही है। जहां तक उनका अपना सवाल है, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उन्हें जहां भी तैनात करेंगे, वह वहां हर हालत में मौजूद रहेंगे और अपना दायित्व निभाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 15:13