Last Updated: Friday, September 13, 2013, 21:29
नई दिल्ली : केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने कहा कि सभी केन्द्रीय सरकारी विभागों को संवेदनशील पदों की पहचान कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर दो तीन साल में अधिकारियों का क्रमवार तबादला हो ताकि वे भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हों।
इस विषय पर अपने पूर्व के निर्देशों का हवाला देते हुए सीवीसी ने कहा कि यह तय किया गया है कि मंत्रालय और संगठन संवेदनशील पदों और इन पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान करें और यह सुनिश्चित करें कि उनका हर दो तीन वर्ष में कड़ाई से क्रमवार तबादला किया जाए ताकि उनके निहित स्वार्थ पैदा नहीं हो पाएं।
सीवीसी ने बैंकों सहित सभी मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से हाल में कहा कि इस तरह के पदों पर ज्यादा समय या लगातार बने रहने से भ्रष्ट क्रियाकलापों की गुंजाइश होती है जिससे निहित स्वार्थ विकसित होते हैं जो संस्था के हित में नहीं होगा। सीवीसी ने कहा कि इसलिए आयोग ने इस बात पर जोर दिया है कि समय समय पर संवदेनशील पदों पर कार्यरत अधिकारियों का तबादला सुनिश्चित करने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 21:29