हरियाणा में DLF को बिना मंजूरी दी गई 350 एकड़ जमीन : केजरीवाल

हरियाणा में DLF को बिना मंजूरी दी गई 350 एकड़ जमीन : केजरीवाल

हरियाणा में DLF को बिना मंजूरी दी गई 350 एकड़ जमीन : केजरीवालज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और रिएलटी कम्पनी डीएलएफ के सम्बंधों पर एक बार फिर सवाल उठाए। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के बिना हरियाणा में 350 एकड़ जमीन डीएलएफ को दी गई।

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बगैर 350 एकड़ जमीन डीएलएफ को दी गई। उन्होंने कहा कि यह जमीन अस्पताल को दी जानी थी।

केजरीवाल इसके पहले वाड्रा और डीएलएफ के बीच कारोबारी रिश्ते को लेकर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। केजरीवाल का आरोप है कि डीएलएफ ने अपनी बेशकीमती सम्पत्तियों को वाड्रा के हाथों काफी कम कीमत में बेची। जबकि केजरीवाल के आरोपों पर वाड्रा और डीएलएफ दोनों सफाई दे चुके हैं।

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 17:21

comments powered by Disqus