हरीश रावत का इस्तीफा, नई पार्टी बनाएंगे! - Zee News हिंदी

हरीश रावत का इस्तीफा, नई पार्टी बनाएंगे!

जी़ न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान की ओर से सांसद विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री नामित किए जाने से नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्र सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री हरीश रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को भेजा है। समर्थक विधायकों ने दावा किया है कि रावत नई पार्टी बनाएंगे। बताया जा रहा है कि रावत को 16 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

 

कांग्रेस में रावत के करीबी एक नेता ने बताया, ‘हम सिर्फ इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इस्तीफा भेज दिया गया है।’ रावत ने यह कदम उस वक्त उठाया है जब कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी की अनदेखी कर लोकसभा सांसद विजय बहुगुणा को इस पद के लिए नामित कर दिया। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मुख्यमंत्री पद के लिए रावत के दावे की अनदेखी की गई है।

 

दरअसल, करीब 10 साल पहले पार्टी नेतृत्व ने नारायण दत्त तिवारी को आखिरी वक्त पर मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया था। रावत से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह इस्तीफा देने की सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ हरिद्वार से लोकसभा सदस्य रावत मुख्यमंत्री पद के अहम दावेदार थे।

 

रावत के इस्तीफे की खबरों के बीच नामित मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि पार्टी किसी भी संकट का सामना करने के लिए तैयार है। बहुगुणा ने कहा, ‘यह दबाव बनाने का तरीका है। हम इससे निपट लेंगे।’ खबर यह भी है कि रावत के समर्थक बहुगुणा के शपथ-ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे।

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 14:53

comments powered by Disqus