Last Updated: Monday, July 29, 2013, 19:03

नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने समय से पहले आम चुनाव होने की संभावना जताते हुए पार्टीजन से भारत को ‘कांग्रेस मुक्त’ बनाने के लिए कमर कस लेने को कहा।
सुषमा ने यहां पार्टी के ‘महिला कार्यकर्ता संगम’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस सरकार की हालत को देखते हुए लगता है कि मिशन 2014, मिशन 2013 में बदल सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘हम स्वतंत्रता संघर्ष का हिस्सा नहीं हो सकते, हम 1947 के बाद पैदा हुए हैं, लेकिन हम कांग्रेस से आजादी दिलाने की लड़ाई का हिस्सा बन सकते हैं। ..झांसी की रानी ने भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी थी। आज, हम महिलाएं भारत को कांग्रेस से आजाद करने के लिए लड़ेंगी।’
महिला कार्यकर्ताओं को महिला मतदाताओं से बातचीत के गुर सिखाते हुए
विपक्ष की नेता ने कहा, ‘आप जब महिलाओं से बात करें तो उनसे कृषि विकास दर, सकल घरेलू उत्पाद आदि के आंकड़ों पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। आप उनसे उनकी तकलीफों के बारे में बात करें। ..आप जब झुग्गी-झोंपडियों में रहने वाली महिलाओं से मिलें या खुशहाल महिलाओं से, उनसे उनकी विशेष समस्याओं और चिंताओं के बारे में बात करें।’
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, जब आप कॉल सेंटर में काम करने वाली महिलाओं से मिलें तो उनसे उनकी सुरक्षा चिंताओं के बारे में बात करें। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 13:34