हसन अली की संपत्ति जब्त करेगा ईडी - Zee News हिंदी

हसन अली की संपत्ति जब्त करेगा ईडी



नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लाउंड्रिंग मामले में पुणे के घोड़ा व्यवसायी हसन अली खान तथा उनके कोलकाता स्थित सहयोगी काशीनाथ तापुरिया की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर सकता है।

 

सूत्रों के अनुसार इस बाबत प्रवर्तन निदेशालय :ईडी: के मुंबई कार्यालय के आदेश को निदेशालय के ‘न्यायाधिकरण’ ने हाल में स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे दोनों की मुंबई, पुणे, तथा दिल्ली में अचल तथा अन्य संपत्तियों को जब्त करने का रास्ता साफ हो गया है।

 

सूत्रों के अनुसार जब्त की जाने वाली संपत्ति में मर्सीडीज समेत अली की महंगी कारें, पुणे के मंहगे कोरेगांव पार्क इलाके का फ्लैट तथा मुंबई में रिहायशी इमारत तथा दिल्ली के पृथ्वीराज रोड स्थित तापुरिया का मकान शामिल है।
मनी लाउंड्रिंग के आरोपी खान पर विभाग ने 62,000 करोड़ रुपये की कर देनदारी निकाल रखी है। आयकर विभाग के अनुसार हसन तथा उसके सहयोगियों पर 89,000 करोड़ रुपये की कर देनदारी है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 17:05

comments powered by Disqus