Last Updated: Friday, August 12, 2011, 12:27

- हसन अली
मुंबई। कालाधन और करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार घोड़ा व्यापारी हसन अली को बंबई हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जमानत पर रिहा कर दिया. हाईकोर्ट ने पांच लाख रुपये के मुचलके पर हसन अली को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.
हालांकि हसन अली का पासपोर्ट अभी भी जब्त है और महाराष्ट्र से बाहर जाने के लिए अली को पुलिस और कोर्ट की इजाजत लेनी होगी. हर दिन प्रवर्तन निदेशालय की अदालत में हसन अली को हाजिरी लगाना भी जरूरी होगा.
First Published: Friday, August 12, 2011, 18:11