हां! मैंने केंद्र को पत्र लिखे हैं, 10 पत्र और लिखूंगा : गडकरी

हां! मैंने केंद्र को पत्र लिखे हैं, 10 पत्र और लिखूंगा : गडकरी

हां! मैंने केंद्र को पत्र लिखे हैं, 10 पत्र और लिखूंगा : गडकरीनई दिल्ली : गोसीखुर्द बांध परियोजना के संदर्भ में केन्द्र को पत्र लिखने के लिए कांग्रेस की आलोचनाओं से विचलित हुए बिना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि इस तरह के पत्र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने भी लिखे हैं। गडकरी ने कहा, ‘गोसीखुर्द परियोजना के लिए पत्र लिखकर मैंने क्या अपराध किया है? चूंकि यह परियोजना मेरे क्षेत्र में आती है इसलिए इसमें विलंब होने पर स्थानीय लोगों ने मुझसे संपर्क किया।’

भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रमुख माणिकराव ठाकरे ने ऐसा ही पत्र लिखा है। मेरी जानकारी के अनुसार वहां के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक ने भी ऐसे पत्र लिखे हैं। गडकरी ने पत्र लिखने को सही बताते हुए कहा कि वह ऐसे 10 और पत्र लिखेंगे। ऐसा महाराष्ट्र के किसानों के हित में किया गया है। उन्होंने कहा, चूंकि इस परियोजना के लिए पूर्व में महाराष्ट्र सरकार को धन उपलब्ध नहीं कराया गया इसलिए उन्होंने केन्द्र को वह पत्र लिखे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा हो जाने पर विदर्भ की साढ़े तीन लाख एकड़ भूमि सिंचित हो जाएगी।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने गडकरी के पत्र की आलोचना करते हुए कहा है जब भाजपा अध्यक्ष कहते हैं कि वह इस तरह के 10 पत्र लिख सकते हैं, तो संदेह पैदा होता है कि आखिर इसमें उनकी इतनी रूचि क्यों है। कोई न कोई कारण, रिश्ता होना चाहिए। गडकरी ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल को इस साल 30 जुलाई को पत्र लिखकर गोसीखुर्द परियोजना के लिए धन जारी करने का आग्रह किया था। यह परियोजना पहले से ही घोटालों को लेकर विवादों में है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 16:21

comments powered by Disqus