Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 12:04
वाराणसी : डीजल रेल इंजन कारखाना (डीरेका) में निर्मित उच्च अश्वशक्ति के 800वें रेल इंजन का कल समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया । रेलवे बोर्ड के सदस्य (यांत्रिक) केशव चंद्रा ने हरी झंडी दिखा कर 4500 अश्वशक्ति के इस डब्ल्यूडीजी-4 इंजन को लोकार्पित किया ।
चंद्रा ने कहा कि डीरेका भारत ही नहीं , बल्कि विश्व के बड़े कारखानों में एक है । भारतीय रेल की परिवहन संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये डीरेका लगातार उच्च अश्वशक्ति के इंजनों के उत्पादन में वृद्धि कर रहा है । डीरेका निर्मित उच्च अश्वशक्ति का 800वां इंजन दक्षिण रेलवे के गोल्डन रॉक (तिरूचिरापल्ली) डीजल शेड को भेजा जा रहा है ।
इससे पूर्व सदस्य यांत्रिक ने 5500 अश्वशक्ति के डब्ल्यूडीजी-5 इंजन निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन कर जानकारी ली । इस अवसर पर डीरेका के महाप्रबंधक बीपी खरे ने डीरेका को मिले 280 इंजनों के निर्माण लक्ष्य की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-2013 में डीरेका में 250 रेल इंजन 4500 और 30 इंजन 5500 हॉर्स पावर के बनेंगे । (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 12:04