हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट: 14 को होगा आरोपपत्र दायर - Zee News हिंदी

हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट: 14 को होगा आरोपपत्र दायर



नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को यहां एक अदालत से कहा कि वह दिल्ली हाईकोर्ट में सितंबर 2011 में हुए आतंकवादी हमले के मामले में 14 मार्च को आरोप पत्र दायर करेगी। अदालत सूत्रों ने बताया कि चैंबर में सुनवाई के दौरान जिला न्यायाधीश एचएस शर्मा से एजेंसी ने कहा कि वह आतंकवादी हमले मामले में बुधवार को आरोप पत्र दायर करेगी। इस हमले में 17 लोग मारे गए थे और 90 अन्य घायल हुए थे।

 

जांच एजेंसी ने जुनैद, छोटा हाफिज और आमिर कमाल को भगोड़ा घोषित करने की मांग की। ये लोग भी कथित तौर पर सात सितंबर 2011 को हुए बम विस्फोट के मामले में संलिप्त थे और गिरफ्तारी से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआईए आज ही आरोप पत्र दायर करने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं कर सकी क्योंकि आरोप पत्र तैयार किए जाने के अंतिम चरण में है। इन तीनों के अतिरिक्त इस मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तारी के बाद से आमिर अब्बास देव और वसीम अकरम मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।

First Published: Monday, March 12, 2012, 21:33

comments powered by Disqus