Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 15:29
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर पिछले साल हुए विस्फोट के मामले में 12 मार्च को यहां एक अदालत में अपना आरोपपत्र दाखिल कर सकती है, जिसमें कथित तौर पर शामिल होने के मामले में गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के दो युवकों के नाम होंगे। अदालत के सूत्रों के अनुसार एनआईए के अधिकारियों ने जिला न्यायाधीश एचएस शर्मा को बताया कि वे आमिर अब्बास देव तथा वसीम अकरम मलिक के खिलाफ 12 मार्च को आरोपपत्र दाखिल करेंगे।
दोनों को पिछले साल सात सितंबर को हुए विस्फोट में कथित भूमिका के मामले में गिरफ्तार किया गया था। विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गयी थी और 90 से अधिक लोग घायल हो गए। इस बीच अदालत ने मलिक की न्यायिक हिरासत 13 मार्च तक बढ़ा दी। जांच एजेंसी ने मलिक को उच्च न्यायालय के गेट नंबर 5 के बाहर हुए विस्फोट की साजिश में प्रमुख सू़त्रधार बताया है।
मलिक की दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया था और सूत्रों के अनुसार न्यायाधीश ने उसकी न्यायिक हिरासत 13 मार्च तक बढ़ा दी। अदालत ने कल आमिर अब्बास देव की न्यायिक हिरासत 12 मार्च तक बढ़ा दी थी।
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 20:59