`हाथ` तमिलनाडु के साथ धोखा कर रहा है`

`हाथ` तमिलनाडु के साथ धोखा कर रहा है`

`हाथ` तमिलनाडु के साथ धोखा कर रहा है`चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने गुरुवार को यह कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा कि ‘हाथ’ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) ने राज्य के हितों से छल किया है ।

कांग्रेस का हवाला देते हुए जयललिता ने कहा कि उस हाथ ने न केवल राज्य को किरासन का आवंटन कम कर दिया बल्कि बार बार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इजाफा भी कर रहा है । विधानसभा में वित्त मंत्री ओ पनीरसेलवम द्वारा राज्य के बजट के जवाब के दौरान जयललिता ने हस्तक्षेप करते हुए यह बातें कही ।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में जल्दी जल्दी किए जा रहे इजाफों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नहीं जानते कि हालात को किस तरह संभालना है, ऐसा करके हाथ (कांग्रेस) तमिलनाडु के साथ धोखा कर रहा है । जयललिता ने कहा कि केंद्र ने तमिलनाडु को मिट्टी के तेल का मासिक आवंटन घटाकर आधा यानी 29,000 किलोलीटर कर दिया है जिससे उनकी सरकार पर दबाव काफी बढ़ गया है ।

मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया और पार्टी के पांच विधायकों में से तीन मौजूद विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया ।

बहरहाल, सदन में उस वक्त खूब ठहाके लगे जब एक अन्य कांग्रेस सदस्य जॉन जैकब, जो अपनी पार्टी के अन्य विधायकों द्वारा किए गए वॉकआउट के वक्त मौजूद नहीं थे, सदन के भीतर आ गए ।

हालांकि, पीएमके के एक सदस्य ने जब जॉन को कांग्रेस सदस्यों के कदम के बारे में बताया तो उन्होंने भी सदन से वॉकआउट किया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 18:59

comments powered by Disqus