Last Updated: Monday, January 14, 2013, 00:10

नई दिल्ली : दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड से यह अवधारणा सामने आने पर कि लोग कानूनी परेशानियों के डर से घटना-दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल ले जाने से हिचकते हैं, दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह मुश्किल में फंसे व्यक्तियों की मदद करने वालों को परेशान नहीं करेगी।
दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एक विज्ञापन तैयार किया है और कहा है कि डॉक्टर चिकित्सकीय मदद देने के लिए पुलिस के आने का इंतजार नहीं करें तथा घटना-दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाला अपनी पहचान बताए बगैर तत्काल लौट सकते हैं। विज्ञापन में कहा गया है, ‘घटना पीड़ित को बचाना अब वाकई आसान है क्योंकि यह पूछताछ एवं जटिल प्रक्रिया से पूरी तरह मुक्त है। आप पीड़ित को अस्पताल ला सकते हैं और अपनी पहचान बताए बगैर वहां से जा सकते हैं।’
विज्ञापन में कहा गया है, ‘पीड़ित को चिकित्सकीय सहायता तत्काल शुरू हो जाएगी और पुलिस पूछताछ की जरूरत नहीं होगा। प्राथमिकता पीड़ित है, अब सहर्ष जान बचाइए। यह परेशानियों से मुक्त है।’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देश का हवाला दिया कि पुलिस का इंतजार किए बगैर सरकारी एवं निजी अस्पताल के डाक्टर पीड़ित का इलाज कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 00:10