Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 13:21
चेन्नई : बैंगलुरू जा रहे किंगफिशर एयरलाइन के एक विमान का अगला हिस्सा आज यहां हवाईअड्डे पर यात्रियों का सामान ले जा रहे एक वाहन के टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया ।
हवाईअड्डा के अधिकारियों ने यहां बताया कि घटना के बाद विमान बुधवार को उड़ान नहीं भर पाया और अधिकारियों ने इसमें सवार 48 यात्रियों को उतार दिया।
बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को, नीचे उतरने के बाद बैंगलुरू जाने वाली अन्य उड़ानों में बिठाया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 13:21