`हादसे की वजह ब्रिज की रैलिंग गिरना नहीं`

`हादसे की वजह ब्रिज की रैलिंग गिरना नहीं`

`हादसे की वजह ब्रिज की रैलिंग गिरना नहीं` नई दिल्ली : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने इस बात का खंडन किया कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर एक फुट ओवर ब्रिज की रैलिंग टूटने से भगदड़ मची जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गये हैं ।

बंसल ने कहा कि इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर जमा भीड़ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है जो मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान करके लौट रहे हजारों श्रद्धालुओं से भर गया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जायेगी ।

बंसल ने कहा कि इस घटना में मारे गये प्रत्येक मृतक और घायलों को मुआवजा देने की प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है और इसे प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे सूचना मिली है कि फुट ओवर ब्रिज की रैलिंग नहीं टूटी है। हम लोगों को इलाहाबाद से बाहर ले जाने की व्यवस्था के लिये प्रयास कर रहे हैं और इस संबंध में इलाहाबाद से और ज्यादा विशेष गाड़ियों की सेवायें शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है । बंसल ने कहा कि कुल 112 रेलगाड़ियां इलाहाबाद से गुजरती हैं और रेलवे ने महाकुंभ के लिये 49 विशेष गाड़ियां शुरू की हैं। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि बंसल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की है ताकि स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से बात की है । (एजेंसी)


First Published: Monday, February 11, 2013, 08:24

comments powered by Disqus