हाफिज सईद के खिलाफ नकवी का बोलना भारी पड़ गया

हाफिज सईद के खिलाफ नकवी का बोलना भारी पड़ गया

हाफिज सईद के खिलाफ नकवी का बोलना भारी पड़ गयानई दिल्ली :बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी को धमकी मिली है। उनका दावा है कि जमात उद दावा प्रमुख खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें पिछले हफ्ते विदेश से धमकी भरे फोन आये।

नकवी ने कहा कि उन्होंने धमकी मिलने के अगले ही दिन गृह मंत्री को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। साथ ही मांग की कि सरकार आतंकवाद के मुददे से प्रभावशाली ढंग से निपटे।

उन्होंने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मुझे 16 फरवरी को फोन आया और मैंने गृह मंत्री एवं गृह सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। फोन करने वाले ने धमकाया था कि मैं हाफिज सईद के खिलाफ न बोलूं। नकवी ने कहा कि हैदराबाद के बम विस्फोट और धमकी वाले फोन दर्शाते हैं कि आतंकी तत्व देश में शांति को अस्थिर करने के इरादे से साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह ऐसे मसलों को हलके में न ले बल्कि प्रभावशाली ढंग से मजबूत मन:स्थिति के साथ इसका मुकाबला करे। संदेश जाना चाहिए कि देश की एकता को कोई भी तत्व अस्थिर नहीं कर सकता। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 13:34

comments powered by Disqus