Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 00:28

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक राज्य सभा में मायावती की ओर से उनपर किए गए हमलों पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभापति हामिद अंसारी को फोन किया।
दरअसल इससे पहले के घटनाक्रम में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार को समर्थन देने की कीमत वसूल करने का प्रयास करते हुए मायावती ने बुधवार को सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूर किए जाने के लिए दबाव बढ़ाते हुए राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी की कड़ी आलोचना करने के अलावा सरकार को आड़े हाथों लिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
मायावती ने राज्यसभा को उस समय स्तब्ध कर दिया, जब उन्होंने सदन के कामकाज को लेकर सभापति और देश के उपराष्ट्रपति अंसारी की कड़ी आलोचना की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 00:28