Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 19:47

नई दिल्ली : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई 20 मई से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वे भारतीय नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शैदा एम. अब्दाली ने संवाददाताओं से कहा कि उम्मीद है कि करजई अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद `आतंकवादी संगठनों` से निपटने के लिए सैन्य सहयोग पर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि करजई राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे और आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। करजई पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि भी होंगे, जहां उन्हें राष्ट्रपति मुखर्जी मानद उपाधि से सम्मानित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 19:47