‘हार के लिए राहुल जिम्मेदार नहीं’ - Zee News हिंदी

‘हार के लिए राहुल जिम्मेदार नहीं’


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का बचाव करते हुए प्रदेश इकाई की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने मंगलवार को कहा कि हार के लिए संगठन जिम्मेदार है।

 

संवाददाताओं से बातचीत में रीता बहुगुणा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हमें हार से निराशा हुई है। हमें कम से कम सौ सीटें मिलने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार से सबक लेने की बात कहते हुए बहुगुणा ने कहा कि हम निराश जरूर हैं लेकिन हताश नहीं है। गलती कहां पर हुई इसका मूल्यांकन करेंगे।

 

हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार मानने से साफ इनकार करते हुए बहुगुणा ने कहा कि राहुल राष्ट्रीय नेता हैं। उनका काम पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का था। उन्होंने माहौल बनाया। लोग हजारों की संख्या में उन्हें सुनने के लिए रैलियों में आए लेकिन पार्टी संगठन उस माहौल को वोटों में बदल पाने में असफल रहा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 14:53

comments powered by Disqus