Last Updated: Monday, February 4, 2013, 21:05
मथुरा : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ हिंदू आतंकवाद संबंधी उनके बयान के लिए यहां की एक अदालत में आपराधिक मामला दायर किया गया है।
यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी डी ओझा की अदालत में शनिवार को दायर किया गया था। शिकायतकर्ता विजय बहादुर सिंह के वकील साहेब सिंह देशावर ने कहा कि शिकायत की विचारणीयता पर दलीलों की सुनवाई के लिए अदालत ने 12 फरवरी की तारीख निर्धारित की है।
आरएसएस सदस्य सिंह ने कांग्रेस के जयपुर चिंतन शिविर में 20 जनवरी को गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 21:05