Last Updated: Tuesday, August 16, 2011, 04:44

दिल्ली पुलिस के हिरासत में लिए जाते समय अन्ना हज़ारे ने मंगलवार सुबह अपने समर्थकों को जारी संदेश में कहा कि उन्हें परिवर्तन के लिए लड़ाई जारी रखनी है और अनुशासित तथा अहिंसक रहना है.
अन्ना हज़ारे और उनके साथी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को सुबह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थित शांति भूषण के फ्लैट से हिरासत में ले लिया गया. उनकी एक और साथी कार्यकर्ता किरण बेदी को राजघाट से हिरासत में लिया गया जो पूर्व आईपीएस अधिकारी है.
हज़ारे के आंदोलन ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन’ ने दावा किया कि गांधीवादी कार्यकर्ता ने उन्हें हिरासत में लिए जाने के समय अपने समर्थकों को संदेश जारी करते हुए उनसे लड़ाई जारी रखने और अनुशासित रहने को कहा है.
संगठन के मुताबिक, हज़ारे ने कहा कि मेरी और मेरे साथ कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो रही है, लेकिन यह आंदोलन रूकने नहीं दें. हमें यह लड़ाई जारी रखनी है. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से विनती करता हूं कि आंदोलन को हिंसक नहीं होने दें.
उन्होंने कहा, परिवर्तन की इस लड़ाई में दूसरी पंक्ति के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, प्रशांत भूषण, शांति भूषण आदि के रूप में मौजूद हैं. समय आ गया है कि सभी लोग गिरफ्तारियां दें और ऐसे प्रयास करें कि देश में कोई भी जेल खाली नहीं बचे.
अन्ना हज़ारे ने अपने समर्थकों को जारी संदेश में कहा कि अब वक्त आ गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग गिरफ्तारी दें.
First Published: Tuesday, August 16, 2011, 10:15