Last Updated: Monday, August 27, 2012, 22:38

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने असम में जारी हिंसा में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का वायदा करते हुए आज कहा कि बोडो और मुसलमानों के बीच की झड़पों ने दुनिया भर में राज्य को बदनाम कर दिया।
शिंदे ने कहा कि सरकार असम में रह रहे लोगों के सभी हिस्सों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वे बोडो तथा मुसलमानों दोनों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी संभव उपाय करें।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हिंसा ने दुनिया में असम को बदनाम किया।’’ शिंदे ने कहा कि प्रशासन को हिंसा प्रभावित इलाकों में यथासंभव शांति बहाल करने के लिए बोडो और मुसलमानों के बीच स्थानीय स्तर पर समन्वय समिति गठित करने के लिए कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 22:38