Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 15:53

मुंबई : नफरत भरे अपने बयान के लिए आलोचना के शिकार विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा है कि वह हिन्दुत्व की खातिर जेल जाने के लिए तैयार हैं।
कुंभ मेले से उन्होंने फोन पर बताया, ‘मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं...मैं हिन्दुत्व के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘देश के हित में बोलना कोई अपराध नहीं है।’ इस बीच महाराष्ट्र विश्व हिन्दू परिषद् के नेता वेंकटेश आबदेव ने धमकी दी है कि अगर तोगड़िया को गिरफ्तार किया जाता है तो देश भर में गंभीर प्रतिक्रिया होगी। तोगड़िया ने अकबरुद्दीन ओवैसी के बारे में बोल कर कुछ भी गलत नहीं किया है। वेंकटेश ने सरकार को चुनौती दी कि अगर उनमें ‘हिम्मत’ है तो वह तोगड़िया को गिरफ्तार करे।
पिछले महीने नांदेड़ पुलिस स्टेशन में तोगड़िया के खिलाफ भड़काउ भाषण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कल कहा था कि राज्य सरकार तोगड़िया के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के लिए कानूनी राय ले रही है। पाटिल ने कहा कि हम लोग कानूनी राय ले रहे हैं क्योंकि हम लोग नहीं चाहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हो। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसी तरह के भडकाने वाले भाषण को बर्दाश्त नहीं करेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 15:53