हिन्दू आतंकवाद पर सुषमा से बात करेंगे शिंदे!

हिन्दू आतंकवाद पर सुषमा से बात करेंगे शिंदे!

हिन्दू आतंकवाद पर सुषमा से बात करेंगे शिंदे!नई दिल्ली : हिन्दू आतंक को लेकर की गयी टिप्पणी के परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे संभवत: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे ताकि कल से शुरू हो बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके। सूत्रों ने बताया कि शिन्दे ने सुषमा को सूचित किया है कि वह भगवा आतंक की अपनी विवादास्पद टिप्पणी के मुद्दे पर उनसे बात करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बजट सत्र से एक दिन पहले आहूत सर्वदलीय बैठक के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही प्रयास करेंगे कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने के लिए क्या किया जाए।

शिन्दे की भगवा आतंक संबंधी टिप्पणी के लिए भाजपा उन्हें घेरने की तैयारी कर रही है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस भडकाउ बयान को लेकर शिन्दे के इरादों पर सवाल उठाया है।

उन्होंने शिंदे की टिप्पणी के विरोध में संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री की यह टिप्पणी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को बांटने की साजिश है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 17:30

comments powered by Disqus