`हिप्र. में कांग्रेस के साथ गठजोड़ नहीं करेगी NCP`

`हिप्र. में कांग्रेस के साथ गठजोड़ नहीं करेगी NCP`

`हिप्र. में कांग्रेस के साथ गठजोड़ नहीं करेगी NCP`वड़ोदरा : केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में राकांपा अपने उम्मीदवार उतारेगी और कांग्रेस के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। हिमाचल प्रदेश में अगले महीने चुनाव होने जा रहा है।

पटेल ने यहां राकांपा के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की समाप्ति पर कहा, ‘हमारी पार्टी हिमाचल प्रदेश में अपने बूते चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस से गठजोड़ नहीं करेगी।’ हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 42 सदस्य हैं। सदन में कुल 68 सीटें हैं। भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश और गुजरात में साल के अंत में चुनाव होने जा रहे हैं। हालांकि, राकांपा ने कांग्रेस के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गठजोड़ करने का फैसला करते हुए कहा है कि वह वोटों के बिखराव को और मोदी के नेतृत्व में भाजपा को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से रोकना चाहती है।

पटेल ने कहा कि मैंने अपने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने से पहले राकांपा के उम्मीदवारों के लिए अधिक सीटें सुनिश्चित की जाए और ध्यान रखा जाए कि पार्टी के साथ सम्मानपूवर्क बर्ताव हो। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। 2007 में सीट बंटवारा समझौता के तहत उसे आठ सीटें दी गई थी जिनमें से तीन पर उसके उम्मीदवारों ने जीत हासिल किया था। पटेल ने कहा, ‘इस बार हम चाहते हैं कि पार्टी को अधिक सीटें आवंटित की जाए क्योंकि पार्टी ने 26 में 22 जिला पंचायतों में अपनी स्थिति मजबूत की है।’

First Published: Thursday, October 11, 2012, 23:13

comments powered by Disqus