Last Updated: Tuesday, November 13, 2012, 17:47
देहरादून : उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्व प्रसिद्ध वाषिर्क चारधाम तीर्थयात्रा शीतकाल के लिये इस सप्ताह बंद हो जायेगी। गर्मियों में छह माह श्रृद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले रहने वाले हिमालय के चारधामों के नाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर शीतकाल के लिये रविवार तक बंद हो जायेंगे।
धामों के बंद होने की शुरूआत कल दीवाली के अगले दिन पड़ने वाले अन्नकूट पर्व से होगी जब उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगा को समर्पित गंगोत्री मंदिर के पट श्रृद्धालुओं के लिये बंद कर दिये जायेंगे।
विधि विधान से मंदिर बंद किये जाने के बाद देवी गंगा की मूर्ति को निकटवर्ती गांव मुखबा में लाया जायेगा, जहां उसकी शीतकाल के दौरान पूजा की जायेगी।
इसी प्रकार, उत्तरकाशी जिले में ही स्थित एक और धाम यमुनोत्री तथा रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के पावन पर्व पर 16 नवंबर को श्रृद्धालुओं के लिये बंद कर दिये जायेंगे। चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ मंदिर 18 नवंबर को तीर्थयात्रियों के लिये बंद होगा और इसके साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा संपन्न हो जायेगी।
उच्च हिमालयन क्षेत्र में स्थित चारधाम हर वर्ष अप्रैल-मई में श्रृद्धालुओं के लिये खुलते हैं और अक्टूबर-नवंबर में बंद हो जाते हैं, क्योंकि शीतकाल के दौरान पूरा इलाका बर्फ से ढंक जाता है। छह माह चलने वाली विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा के दौरान देश और विदेश से लाखों श्रृद्धालु और पर्यटक इन मंदिरों में आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 13, 2012, 17:47