Last Updated: Monday, August 8, 2011, 05:04
मुंबई : टेलीविजन एवं फिल्म निर्माता एकता कपूर को रविवार रात यहां हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया. वह बैंकाक से लौटी थीं और उनके साथ कुछ अघोषित वस्तुएं थीं. जुर्माना भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक जब वह हवाईअड्डे पर ग्रीन चैनल से होकर गुजर रही थीं तभी उन्हें उनके पास मौजूद अघोषित वस्तुओं के लिए वहीं रोक लिया गया. 50,000 रुपये का जुर्माना भरने के बाद उन्हें रिहा किया गया.
मुम्बई सीमा शुल्क विभाग द्वारा अघोषित वस्तुएं साथ लेकर चलने के मामले में हवाईअड्डे पर रोकी गई मनोरंजन उद्योग की हस्तियों में एकता नई हैं.
उनसे पहले 27 जून को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को मुम्बई हवाईअड्डे पर रोका गया था. वह अपने साथ 35 लाख रुपये के अघोषित गहने लेकर चल रही थीं. वह टोरंटो में आईफा समारोह में शामिल हो लौटी थीं.
इसी तरह 7 जून को अदाकारा मल्लिका शेरावत के भाई विक्रम लांबा को हिरासत में लिया गया था. उन्हें अतिरिक्त विदेशी मुद्रा व शुल्क देय वस्तुएं अपने पास रखने की वजह से हिरासत में लिया गया.
अभिनेत्री बिपाशा बसु को भी 26 मई को अपने साथ अतिरिक्त सामान लाने की वजह से 12 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ा था.
अदाकारा मिनिषा लांबा को 18 मई को हवाईअड्डे पर 16 घंटे तक हिरासत में रखा गया था. उनके पास से करीब 50 लाख रुपये कीमत के अघोषित गहने मिले थे.
First Published: Monday, August 8, 2011, 14:57