Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 05:32
नई दिल्ली: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा के एक शीर्ष नेता और एक भारतीय पत्रकार को म्यामां में अधिकारियों ने हिरासत में लिया है।
केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने रविवार को बताया कि मीडिया के कुछ वर्गों में उल्फा के स्वयंभू कमांडर इन चीफ परेश बरुआ के हिरासत में लिये जाने के बारे में खबर आयी थी लेकिन ऐसी कोई सूचना नहीं है।
सिंह ने कहा, ‘हमारे पास सूचना है कि जीवन मोरान और एक भारतीय पत्रकार को म्यामां में हिरासत में लिया गया है लेकिन हमारे पास परेश बरुआ को हिरासत में लिये जाने के बारे में कोई सूचना नहीं है।’
मोरान बरुआ उल्फा के कट्टरपंथी गुट में दूसरे नम्बर की हैसियत रखने वाला कमांडर है। हिरासत में लिया गया पत्रकार गुवाहाटी के एक दैनिक समाचार पत्र के लिए काम करता है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह बरुआ के साक्षात्कार के लिए म्यामां गया था।
सूत्रों ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेने के बाद म्यामां के अधिकारियों ने इसके बारे में भारत सरकार को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, दोनों को चीन की सीमा से लगते पूर्वी म्यामां में हिरासत में लिया गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों को किन परिस्थितियों में हिरासत में लिया गया। बरुआ के कथित रूप से म्यामां में अड्डे हैं और वह अक्सर चीन जाता रहता है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 14:56