हेडली की पत्नी के बयान दर्ज करने की तैयारी - Zee News हिंदी

हेडली की पत्नी के बयान दर्ज करने की तैयारी

 

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली तथा लश्कर संस्थापक हाफिज सईद के खिलाफ और अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए हेडली से अलग रह रही उसकी पत्नी का बयान दर्ज करने के लिहाज से मोरक्को को जल्दी अनुरोध पत्र भेजेगी।

 

सूत्रों ने आज कहा कि कुछ समय पहले मोरक्को को अनुरोध पत्र भेजने का फैसला किया गया और जांच एजेंसी उसे जारी करने के लिए विशेष अदालत में जाने से पहले उसे अंतिम रूप दे रही है।

 

सूत्रों ने कहा कि हेडली से अलग रह रही उसकी पत्नी फैजा अताउल्ला लश्कर-ए-तोएबा के ओहदेदार सईद के झूठ को उजागर करने में मदद कर सकती है। वह जमात-उद-दावा की मानवीय गतिविधियों के साथ जुड़ने के नाम पर अपनी आतंकवादी गतिविधियों को छिपाने की कोशिश कर रहा है। फैजा ने सईद से मुलाकात कर उसे हेडली के बारे में शिकायत की थी और इसके अलावा वह अमेरिकी मूल के आतंकवादी पति तथा लश्कर व हरकत उल जिहादी इस्लामी जैसे आतंकी समूहों के साथ उसकी भूमिका के खिलाफ शिकायत के लिए इस्लामाबाद के अमेरिकी दूतावास में भी गई थी। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल उसका गवाह के तौर पर बयान दर्ज किया जा रहा है।

 

फैजा ने सुरक्षा एजेंसियों को हेडली के व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानकारी दी है जिसमें उसके मुंबई से संबंधों का भी जिक्र है। फैजा ने फरवरी 2007 में 50 वर्षीय हेडली से शादी की थी लेकिन एक साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 20:53

comments powered by Disqus