हेडली की पूर्व पत्नी से पूछताछ के लिए पत्र - Zee News हिंदी

हेडली की पूर्व पत्नी से पूछताछ के लिए पत्र






दिल्ली : भारत ने पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली की तलाकशुदा पत्नी फैजा आउताल्हा से पूछताछ करने और उसका बयान दर्ज करने के लिए मोरक्को को एक आधिकारिक अनुरोध भेजा है ताकि हेडली तथा लश्कर-ए-तय्यबा के संस्थापक हाफिज सईद के खिलाफ और सबूत हासिल किया जा सके।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह अनुरोध पत्र हाल में मोरक्को की राजधानी रबात स्थित भारतीय मिशन को भेजा गया। उसे मोरक्को के विदेश और सहयोग मंत्रालय को सौंप दिया गया जिसमें आउताल्हा का बयान दर्ज करने के लिए उसतक पहुंच उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

 

सूत्रों ने बताया कि आउताल्हा सईद के झूठ को पकड़ने में अहम सबूत दे सकती है। वह जमात-उद-दावा की मानवीय सहायता गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी आतंकवादी गतिविधियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है।

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर यह कदम उठाया गया। इसमें मोरक्को के अधिकारियों से आउताल्हा का बयान दर्ज करने के लिए सहयोग मांगा गया है। उसे भी हेडली की पेशी के लिए भेजे जाने वाले वारंट के साथ संलग्न किए जाने की संभावना है। एच एस शर्मा की विशेष अदालत ने 31 मई को उसे पेश करने को कहा है।

 

सूत्रों ने कहा कि इस बात की संभावना नहीं है कि हेडली को भारत लाया जाएगा लेकिन आउताल्हा का बयान मुंबई हमले में सईद की भूमिका को सामने लाएगा। उस हमले में विदेशियों समेत 160 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 21:20

comments powered by Disqus