हेडली के खिलाफ सुनवाई शुरू - Zee News हिंदी

हेडली के खिलाफ सुनवाई शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने मुम्बई हमलों में पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली और आठ अन्य के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)  द्वारा दायर आरोपपत्र पर शनिवार को  दलीलों पर सुनवाई की ।

 

जिरह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी और विशेष एनआईए न्यायाधीश एचएस शर्मा ने सुनवाई चार फरवरी तक के लिए टाल दी । दलीलों के दौरान विशेष सरकारी वकील दायन कृष्णन ने कहा ‘हुजी लश्कर ए तैयबा और पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी जो मामले में आरोपी हैं, का निशाना भारतीय तथा पर्यटक थे । उनका निशाना गोवा और मुंबई जैसे पर्यटक स्थल थे जहां का उन्होंने कई बार मुआयना किया था ।’

 

उन्होंने आगे कहा कि आतंकी हमलों में हेडली की भूमिका का आरोप पत्र में विस्तृत ब्यौरा दिया गया है ।
एनआईए ने पिछले साल 24 दिसंबर को 51 वर्षीय हेडली उसके पाकिस्तानी-कनाडाई सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा और लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था ।

 

अलकायदा से जुड़े आतंकी इलयास कश्मीरी हेडली के आका साजिद मलिक और पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी अब्दुल रहमान हाशमी का नाम भी आरोप पत्र में शामिल है । इन लोगों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

 

आरोपपत्र केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दो साल तक की गई जांच के बाद दायर किया गया है । एनआईए ने शुरू में हेडली और राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन गहन जांच के बाद सात अन्य नाम भी मामले में शामिल कर लिए गए । आरोपपत्र में मुम्बई आतंकी हमलों से पहले हेडली के भारत में 293 दिन तक रहने और उसके द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों की टोह लिए जाने का ब्यौरा दिया गया है ।

 

इसमें राणा द्वारा हेडली को अपने आव्रजन कानूनी केंद्र का प्रतिनिधि बताए जाने के भारतीय अधिकारियों से किए गए झूठे आग्रह का भी जिक्र है । आरोपपत्र में पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी पाशा से राणा की दुबई में हुई मुलाकात और मुम्बई हमलों से पांच दिन पहले उसके अचानक भारत से चले जाने का भी उल्लेख है ।

 

इस समय हेडली और राणा दोनों अमेरिकी अधिकारियों की हिरासत में हैं और एनआईए हेडली तक सीमित पहुंच बना पाई है क्योंकि हेडली ने कड़ी सजा से बचने के लिए अमेरिकी अधिकारियों से समझौता कर लिया था।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:02

comments powered by Disqus