Last Updated: Monday, January 30, 2012, 13:17
नई दिल्ली : मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण के लिए भारत अमेरिका से आग्रह करेगा।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय में सोमवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में संभवत: इस बारे में फैसला किया गया।
सूत्रों ने कहा कि बैठक में यह भी तय किया गया है कि मुंबई आतंकी हमले में शामिल अन्य आरोपियों के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तान सरकार से संपर्क किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 20:11