हेडली, राणा से जुड़े लोगों का बयान मांगा

हेडली, राणा से जुड़े लोगों का बयान मांगा


नई दिल्ली : भारत ने अमेरिका से कहा है कि वह मुंबई हमले के मुख्य आरोपी लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादी डेविड हेडली और उसके सहयोगी तहव्वुर राणा से जुडे 13 लोगों के बयान उपलब्ध कराए। भारत का मानना है कि ये 13 लोग महत्वपूर्ण गवाह हो सकते हैं।

उच्च पदस्थ सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच पिछले सप्ताह वाशिंगटन में हुई तीसरी सामरिक वार्ता के दौरान भारत ने मुंबई आतंकी हमले से जुडे मुद्दे उठाए। हेडली और राणा के इसमें शामिल होने का जिक्र करते हुए भारत ने अमेरिका से कहा कि वह मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने में मदद करे।

भारत की ओर से भेजे गये अनुरोध पत्र की याद दिलाते हुए अमेरिका से कहा गया कि वह हेडली की पत्नी शाजिया, उसके कुछ दोस्तों, राणा के नजदीकी सहयोगियों और लश्कर आतंकवादी को जानने वाले अमेरिकी सरकार के अधिकारियों सहित 13 लोगों के बयान उपलब्ध कराए। सूत्रों ने कहा कि ये 13 लोग हेडली और राणा के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दायर किए गए मामले में महत्वपूर्ण गवाह हो सकते हैं।

अमेरिका ने भारत से कहा कि वह उसके आग्रह पर विचार करेगा लेकिन कहा कि जिन 13 लोगों की बात हो रही है, उनमें से एक या दो लोग इस समय कनाडा में हैं। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के समक्ष भारत-अमेरिका सामरिक वार्ता के दौरान यह मांग रखी। एनआईए ने 24 दिसंबर 2011 को हेडली और राणा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 22:07

comments powered by Disqus