Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 12:12
मुंबईः 26/11 के साजिशकर्ता डेविड हेडली तक एनआईए के पहुंच बनाने के साल भर बाद एक अदालत ने अमेरिका की अदालत को आग्रह पत्र देकर निवेदन किया है कि मुंबई पुलिस को हेडली और उसके कथित साथी तहव्वुर राणा तक मुंबई हमला मामले में पूछताछ की इजाजत दी जाए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने कहा, ‘‘मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को आग्रह पत्र पर हस्ताक्षर किये जिसे अमेरिकी अदालत को भेजा जाएगा ताकि 26/11 के मामले में हेडली और राणा से पूछताछ की जा सके।’’ आग्रह पत्र किसी देश की अदालत द्वारा दिया जाने वाला एक औपचारिक निवेदन है जो अन्य देश की अदालत को न्यायिक सहायता मुहैया कराने के लिए भेजा जाता है।
अपराध शाखा के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग्रह पत्र को गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के माध्यम से भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी अदालत आग्रह पत्र को स्वीकार कर लेगी और हमें हेडली और राणा से पूछताछ की इजाजत देगी जिससे हम दोनों के मुंबई के स्थानीय संपर्कों के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।’’ एनआईए अधिकारियों के एक दल ने हेडली से पिछले साल जून में आमने-सामने की पूछताछ की थी ताकि मुंबई हमलों, इसकी पूरी साजिश और इस नरसंहार में शामिल लोगों के बारे में उससे जानकारी हासिल की जा सके। हालांकि भारत और अमेरिका में की गयी जांच की गोपनीयता बनाये रखने के लिए दोनों देशों ने इस पूछताछ का खुलासा नहीं किया था।
हेडली ने 18 मार्च को 26/11 के मुंबई हमलों और बाद में डेनमार्क के एक अखबार के कार्यालय पर हमला करने की साजिश रचने का दोष स्वीकार किया था। हेडली ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ अदालती कार्यवाही में सहयोग करने का समझौता किया जिसके चलते वह मृत्युदंड की सजा और भारत में प्रत्यर्पित किये जाने से बच गया है।शिकागो की अदालत में हेडली ने आतंकवाद से जुड़े 12 आरोपों में अपना दोष कबूल किया है जिसमें 26/11 का हमला भी शामिल हैं।
हालांकि पाकिस्तानी मूल के कनाडियाई नागरिक और उसके साथी तहव्वुर हुसैन राणा को अदालत ने मुंबई हमलों में साजोसामान की सहायता मुहैया कराने में साजिश को लेकर बरी कर दिया। उसे डेनमार्क में एक आतंकवादी साजिश के लिए साजोसामान मुहैया कराने और विदेशी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा को साजोसामान मुहैया कराने का दोषी करार दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 18:30