Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 09:27

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित तौर पर रिश्वत दिए जाने के मामले पर राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने कहा है कि वह बुधवार को इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने के लिए तैयार है। सरकार के इस कथन के बाद आज इस मसले पर सदन में चर्चा होने की संभावना है।
गौर हो कि भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने प्रश्नकाल के बाद यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि हेलीकाप्टर सौदे में 400 करोड़ रूपये की रिश्वत दिए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले में पूरा देश सचाई को जानना चाहता है। उन्होंने मांग की कि सरकार को इस मुद्दे पर सदन में फौरन चर्चा करानी चाहिए तथा इस बारे में सदस्यों की आशंकाओं का निराकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह रक्षा मंत्रालय से जुड़ा बेहद गंभीर मामला है और इस बारे में सारा सच सामने आना चाहिए।
इस पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा कराने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में रक्षा मंत्री से बात करेंगे और यदि अगले हफ्ते इस मुद्दे पर चर्चा करायी जाये तो रक्षा मंत्री को पर्याप्त समय मिल सकेगा।
भाजपा के उप नेता रविशंकर प्रसाद ने उनके इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इस पर फौरन चर्चा कराई जानी चाहिए। नायडू ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि बुधवार को इस पर चर्चा करवा ली जाए तथा किसानों के मुद्दे पर बाद में चर्चा की जाए। शुक्ला ने इस मुद्दे पर कल चर्चा करवाने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि 12 अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की आपूर्ति की खातिर 3600 करोड़ रुपए का सौदा हासिल करने के लिए इटली की एक कंपनी द्वारा बिचौलियों को कथित तौर पर रिश्वत दिए जाने का आरोप है। इस संबंध में सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके फौरन बाद सपा के नरेश अग्रवाल ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करवाने का मुद्दा उठाया। पीठासीन अध्यक्ष ईएम सुदर्शन नचियप्पन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं देते हुए कहा कि उनके नोटिस पर अभी विचार नहीं किया गया है।
सपा के रामगोपाल यादव ने भी इसे आम आदमी से जुड़ा एक जरूरी मुद्दा करार देते हुए इस पर सदन में चर्चा करवाने की मांग की। आसन द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं देने के विरोध में यादव सहित सपा के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए।
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 09:27