हेलीकॉप्टर घोटाले की एसआईटी जांच हो: बीजेपी

हेलीकॉप्टर घोटाले की एसआईटी जांच हो: बीजेपी

हैदराबाद : वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे की निष्पक्ष जांच कराने के संप्रग सरकार के इरादों पर संदेह जताते हुए भाजपा ने आज मांग की कि एक विशेष जांच दल गठित किया जाए जो एक निगरानी व्यवस्था के तहत मामले की जांच करे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने यहां कहा कि या तो उच्चतम न्यायालय की या फिर एक संसदीय समिति की निगरानी में विशेष जांच दल गठित किया जाए।

उन्होंने कहा ‘कांग्रेस भेदभावपूर्ण तरीके से जांच का अंत करने के उद्देश्य से सीबीआई का दुरूपयोग करने के लिए कुख्यात है। इसीलिए भाजपा का सुझाव है कि सीबीआई जांच स्वीकार्य नहीं है। सीबीआई की कोई विश्वसनीयता नहीं है और सरकार के इरादे भी संदेहपूर्ण हैं।’ नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘यह मुद्दा वर्ष 2011 में संसद में उठाया गया था और रक्षा मंत्री को एक पत्र भी लिखा गया था। इसके बावजूद सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।’ उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे पर इटली में मामला दर्ज हुआ और भारतीय बिचौलियों को भी रिश्वत दिए जाने के खुलासे होने लगे तब सरकार ने सीबीआई जांच की बात की।

नायडू ने आरोप लगाया ‘हमें सीबीआई पर भरोसा नहीं है क्योंकि हमने देखा है कि सीबीआई, राज्यपाल, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और अन्य दूसरे संस्थानों का सरकार दुरूपयोग करती है ताकि राजनीतिक विरोधियों को परेशान किया जा सके, सहयोगियों को अपने नियंत्रण में रखा जा सके और तटस्थ रहने वालों पर जीत हासिल की जा सके।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 14:13

comments powered by Disqus