हेलीकॉप्टर डील पर बोले पीएम- हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

हेलीकॉप्टर डील पर बोले पीएम- हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

हेलीकॉप्टर डील पर बोले पीएम- हर मुद्दे पर चर्चा को तैयारनई दिल्ली : विवादास्पद वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि वह बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

सिंह ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर संसद नहीं चलने देने की विपक्ष की धमकी के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘हम हमेशा बैठ कर बात कर सकते हैं । चर्चा की गुंजाइश है। संसद बहस के लिए एक मंच है। हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।’ प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। समारोह में प्रख्यात समाज सेविका इला भट्ट को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संसद का बजट सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है। भाजपा ने सरकार पर इतालवी कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड से 3,546 करोड़ रूपये में 12 हेलीकॉप्टरों की खरीद में हुए कथित घोटाले पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है।

पार्टी की यह शिकायत भी है कि इस मामले में रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई आंतरिक जांच के बारे में सरकार ने संसद को अंधेरे में रखा।

वाम दलों ने अगस्टा वेस्टलैंड के साथ ठेका रद्द किए जाने की मांग की है। कंपनी 12 में से तीन हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति कर चुकी है।

हेलीकॉप्टर घोटाला अगस्टा वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकानिका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्यूसेप ओर्सी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया। ओर्सी को इतालवी अधिकारियों ने भारत के साथ सौदा करने में कंपनी के हेलीकॉप्टर विभाग की मदद के लिए रिश्वत के भुगतान का इंतजाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 13:09

comments powered by Disqus